पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट करने पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। मामले में कुनाल सेठी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।शिकायतकर्ता कुनाल सेठी का आरोप है कि रविवार की अल सुबह तीन बजे उनके सुवाखोली स्थित पेट्रोल पंप पर तीन कार से कुछ युवक पेट्रोल भरवाने आए। उन्होंने पांच सौ रुपये का पेट्रोल भराकर पेटीएम के माध्यम से भुगतान किया। इस दौरान अन्य कार में सवार युवक पंप पर ही तेज आवाज में म्यूजिक बजाने लगे। कर्मचारी सूरज नौटियाल ने म्यूजिक बजाने से मना किया तो कार सवार चालक और उसके साथियों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
पेट्रोल पंप पर कार्यरत अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। आरोपी मौके से फरार हो गए।शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पेटीएम से ऑनलाइन भुगतान करने वाले एक आरोपी आयुष रावत के बारे में जानकारी मिली है। मामले में मसूरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अर्पण थापा निवासी लेन नंबर दो नेहरू ग्राम और आदित्य रावत निवासी छह नंबर पुलिया मेन चौक थाना रायपुर को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द सभभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।I