दिनेशपुर। चैत्र नवरात्र के अवसर पर होने वाली श्री श्री बसंती देवी की पांच दिवसीय पूजा से पहले सोमवार रात महिलाओं ने शोभायात्रा निकाली और कदली छेदन कार्यक्रम का आयोजन किया। महिला समिति की सदस्य महिलाएं दुर्गा मंदिर में पहुंचीं जिसके बाद वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। यहां पुरोहित ने कदली वृक्ष की पूजा-अर्चना की। बताया कि 14 अप्रैल रविवार षष्ठी के दिन से विधिवत पूजा की शुरु होगी। मूर्तिकार देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। वहां निवर्तमान चेयरमैन सीमा सरकार, सुनीता मिस्त्री, आनंदिता सरकार, शिखा ढाली, प्रभा राय, मीना राय, हेमा चक्रवर्ती, प्रमिला मंडल आदि मौजूद रहीं।
शोभायात्रा निकाल महिलाओं ने किया कदली छेदन
RELATED ARTICLES