Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डअनुमति के अनुरूप कार्य न करने पर यूपीसीएल पर एक लाख का...

अनुमति के अनुरूप कार्य न करने पर यूपीसीएल पर एक लाख का जुर्माना

यूपीसीएल पर अनुमति के अनुरूप कार्य न करने और लापरवाही बरतने पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। एसडीएम सदर ने इसके लिए अधिकारियों को फटकार भी लगाई है। उन्होंने नियम के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए हैं।शहर में एडीबी वित्त पोषित योजना के तहत मुख्य मार्गों में विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जा रहा है। यूपीसीएल को जीएमएस रोड, ट्रांसपोर्टनगर से कमला पैलेस चौक तक तीन किलोमीटर सड़क की खोदाई की अनुमति दी गई थी। डीएम सविन बंसल ने सड़क की खोदाई और पुनर्स्थापन के कार्यों में लापरवाही का संज्ञान लिया है। उन्होंने लोगां को हो रही असुविधाओं की शिकायत पर नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम सदर कुमकुम जोशी को निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। एसडीएम सदर के निरीक्षण के दौरान मानकों की अनदेखी और मार्ग सतह का रेस्टोरेशन सही तरह से नहीं पाया गया। बैकफिलिंग के बाद मलबे के ढेर जगह-जगह पर पाए गए। यातायात को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा मानकों और शर्तों का पालन नहीं किया गया था। ऐसे में यूपीसीएल पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता लोनिवि डाॅ. मुकेश परमान, यूपीसीएल अधीक्षण अभियंता शिक्षा अग्रवाल, सहायक निदेशक बीसी नेगी आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments