जसपुर। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बैठक कर सरकार से समय पर पेंशन दिलाए जाने की मांग की। बीआरसी सभागार में आयोजित बैठक में सेवानिवृत शिक्षकों ने समय पर पेंशन नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। पेंशन समय पर नहीं मिलने से अपना उपचार नहीं कर पा रहे हैं। नवदुर्गा पर्व भी आर्थिक तंगी के चलते मनाने में भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेवानिवृत्त पेंशन संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष यशपाल शर्मा ने बताया कि बैंक अधिकारी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के बाद पेंशन मिलने की उम्मीद जाता रहे हैं। सेवा सेवानिवृत शिक्षकों ने सरकार से शीघ्र पेंशन दिलाए जाने की मांग की। वहां इंद्रवीर सिंह, महेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, धर्मपाल सिंह, टेकचंद, राजेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, बाबू हुसैन आदि उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त शिक्षकों ने पेंशन दिलाने की मांग
RELATED ARTICLES