28 दिसंबर को लापता हुई थी किशोरी, गांव का ही युवक ले गया था साथ पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।मंगलौर क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने 28 दिसंबर को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि गांव का ही युवक उसकी नाबालिग बेटी को बहलाफुसलाकर ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक पर केस दर्ज कर लिया था। साथ ही दोनों की तलाश शुरू कर दी थी। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली थी कि युवक किशोरी कहीं ले जाने की फिराक में है और मंगलौर के पास खड़ा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़कर किशोरी को पकड़ लिया। साथ ही किशोरी के बयान दर्ज कर मेडिकल कराया। इस दौरान किशोरी ने युवक पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी गई है। साथ ही कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।I
किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार कर भेजा जेल
RELATED ARTICLES