नए साल के पहले दिन कैंची में अप्रत्याशित रूप से लंबा जाम लग गया। प्रशासन को जितनी उम्मीद थी उससे कई गुना ज्यादा लोगों के यहां पहुंचने के चलते न केवल कैंची क्षेत्र में बल्कि भवाली के आसपास भीमताल रोड निगलात, सेनेटोरियम में लंबा जाम लग गया। नए साल के मौके पर कैंची धाम में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। बाबा का आशीर्वाद लेने पर्यटक पहुंच रहे है। बताया जा रहा है कि आमतौर पर 15 जून के आसपास इतनी ज्यादा भीड़ देखी जाती है।नए साल का नैनीताल समेत तमाम पर्यटक स्थलों में जश्न मनाया जा रहा है। सैलानी भी बुधवार को नीब करौरी बाबा के दर्शन के लिए कैंची की तरफ चल पड़े। इससे पूरे भवाली शहर में चारों ओर से जाम लग गया।इतने लोगों के पहुंचने का पुलिस को अंदाजा नहीं था, पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी नहीं की गई थी, इसके चलते ट्रैफिक हर जगह अस्तव्यस्त हो गया और हर तरफ जाम की स्थिति बन गई। इससे स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।
कैंची धाम में भी नए साल में उमड़ी भक्तों की भीड़ भवाली में लगा भयंकर जाम सड़क पर रेंगते दिखे वाहन
RELATED ARTICLES