रानीपोखरी पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार को नियमित चेकिंग के दौरान रानीपोखरी पुलिस ने भोगपुर पुल के समीप सनगांव जाने वाला मार्ग पर एक स्कूटी सवार युवक को रोका। युवक से अंग्रेजी शराब के 104 अवैध पव्वे बरामद हुए। युवक की पहचान शैलेश जोशी (24) निवासी 89/2 इंदिरा कॉलोनी चक्कू वाला देहरादून के रूप में हुई। वहीं एक अन्य युवक को नागाघेर मार्ग से अंग्रेजी शराब के 52 अवैध पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान राकेश सिंह (30) निवासी 67/1 फेज वन इंदिरा कॉलोनी नेशविला रोड देहरादून के रूप में हुई। थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने बताया दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
शराब तस्करी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES