Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डछह का रूट किया गया डायवर्ट 50 दिन का रहेगा मेगा ब्लॉग,...

छह का रूट किया गया डायवर्ट 50 दिन का रहेगा मेगा ब्लॉग, कई ट्रेनें की गईं रद्द

बालामऊ रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम होने से 50 दिन मेगा ब्लाॅक रहेगा। ऐसे में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुछ का रूट बदला गया है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।कोहरे के कारण दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक तीन महीने के लिए 30 ट्रेनें पहले से ही निरस्त हैं। अब जनवरी और फरवरी में भी रेलयात्रा करने वालों को परेशानी उठानी होगी। दरअसल, मुरादाबाद-लखनऊ रूट के बालामऊ स्टेशन पर रेलवे ने एक जनवरी से यार्ड रीमॉडलिंग का काम शुरू किया है। यह काम 19 फरवरी तक चलेगा। 50 दिन के इस मेगा ब्लॉक के दौरान लक्सर, रुड़की, हरिद्वार होकर चलने वाली कई ट्रेन रेल मुख्यालय ने अलग-अलग तिथि में रद्द की हैं।

इनमें कानपुर-जम्मूतवी-कानपुर सुपरफास्ट पूरे 50 दिन तक बंद रहेगी। धनबाद-फिरोजपुर कैंट-धनबाद, गंगा सतलुज एक्सप्रेस 12 से 18 फरवरी तक, बनारस-देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस 14 से 17 फरवरी तक, हावड़ा-देहरादून-हावड़ा पंजाब मेल 12 से 18 फरवरी तक, पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस 15 व 16 फरवरी को और पटना-चंडीगढ़-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 व 17 फरवरी को रद्द रहेंगी। इसके अलावा लक्सर, रुड़की, हरिद्वार रूट की छह ट्रेनों को डायवर्जन करके चलाया जाएगा।

महाकुंभ के लिए ट्रेन में छह कोच बढ़ाए
हरिद्वार के अलग-अलग अखाड़ों और मठों से प्रयागराज महाकुंभ गंगा स्नान जाने के लिए रेलवे ने ऋषिकेश-प्रयागराज ट्रेन में छह अतिरिक्त कोच लगाने की मंजूरी दी है। प्रयागराज से योगनगरी ऋषिकेश अप एक्सप्रेस में 12 जनवरी से 27 फरवरी तक और योगनगरी ऋषिकेश से प्रयागराज डाउन एक्सप्रेस में 13 जनवरी से 28 फरवरी तक छह कोच अधिक लगाए जाएंगे। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि इससे श्रद्धालुओं को आसानी होगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments