पुलिस ने बुधवार को एक युवक को 3.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि स्मैक खरीद रहा युवक फरार हो गया। आरोपी युवक बिसौटा से स्मैक खरीदकर झनकट क्षेत्र में बेचने के लिए लाया था। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।झनकट क्षेत्र में पुलिस बीती रात जसारी से सबौरा होते हुए उलधन गांव की ओर गश्त कर रही थी। सबौरा गांव से आगे दो लोग संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए थे। एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 3.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
युवक ने अपना नाम सबौरा निवासी बलविंदर सिंह उर्फ बिल्लू बताया। उसने पुलिस को बताया कि वह बिसौटा से एक व्यक्ति से 2700 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से चरस खरीदकर लाता है जिसे 4000 रुपये प्रति ग्राम बेच देता था। उसने पुलिस को बताया कि भागने वाला युवक उसका ग्राहक था। झनकट चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल ने बताया कि पकड़े गए युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।