दोगी पट्टी के गुलर दोगी में स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय में अनियमितता के विरोध में स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। शुक्रवार को आयुर्वेदिक चिकित्सालय में अनियमितता और फर्जीवाड़ा के विरोध में आरटीआई एक्टिविस्ट विकास चंद्र रयाल, रमेश पुंडीर, शिव शंकर रयाल, सुरेंद्र सिंह नेगी, विमला देवी रयाल ने सांकेतिक धरना दिया। आयुर्वेदिक विभाग टिहरी के प्रतिनिधि के रूप में डॉ. वंदना डंगवाल, अपर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद, चिकित्सा अधिकारी गुलर दोगी, डॉ. निधि गुरुंग, फार्मेसी अधिकारी बबीता बागड़ी और सेवक बुद्धि सिंह जांच के लिए मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही राजस्व विभाग से कानूनगो और पटवारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों और आरटीआई एक्टिविस्ट विकास चंद्र रयाल ने साथियों के साथ एक सहमति पत्र बनाया। जिसमें भविष्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया।
चिकित्सालय में अनियमितता के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीण
RELATED ARTICLES