पौड़ीl जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक कीl जिसमें चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए गएl उन्होंने मतदान और मतगणना के दिन सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दियाl साथ ही उन्होंने पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों की तैनाती की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहाl वहीं आरटीओ को चुनाव सामग्री और मतदान दलों के आवागमन के लिए वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिएl जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने स्ट्रांग रूम, बैरिकेडिंग और सीसीटीवी कैमरों व अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा की. पोलिंग पार्टियों के लिए जरूरी सुविधाओं जैसे अलाव, बिस्तर और खानपान की व्यवस्था पर जोर दियाl
80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गयाl साथ ही, अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की. पिंक बूथ और मॉडल बूथ की स्थापना पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए.चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए सी-विजिल एप का उपयोग करने और फ्लाइंग स्कॉट टीमों की तैनाती के भी निर्देश दिए गए. बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने चुनाव के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग के समन्वय पर जोर दिया. अवैध शराब व पैसे के लेन-देन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए. नगर निकाय चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए गए हैंl कुल 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई हैl ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. इसके साथ ही, 62 संवेदनशील बूथों की पहचान की गई है, जिनमें से 10 बूथ अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैंl इन बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सकेl