हल्द्वानी। हल्द्वानी डिपो से मैदानी और पर्वतीय रूट के लिए 68 बसे हैं। इसमें से करीब 12 बसों में अब तक फाॅग लाइट नहीं लगी हैं। घने कोहरे में फॉग लाइट न होने से वाहन चालकों को दिक्कतों के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा खतरे में है।सर्दियां शुरू होने के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने लगा है। इसके बावजूद उत्तराखंड परिवहन निगम की कुछ बसों में अब तक फॉग लाइट नहीं लग पाई हैं। हल्द्वानी डिपो से दिल्ली, देहरादून, लखनऊ, कानपुर सहित अन्य रूटों पर 68 बसें संचालित होती हैं। मैदानी मार्गों पर कई जगह घना कोहरा लगने लगा है। घने कोहरे से चालकों को बसों के संचालन में काफी परेशानी होती है। इसके चलते बसों में फॉग लाइट लगाई जाती हैं, लेकिन हल्द्वानी से जाने वाली निगम की 12 बसों में फॉग लाइट नहीं हैं। इसमें सबसे अधिक बसें बरेली, देहरादून, टनकपुर रूट की हैं, जिनमें फॉग लाइट नहीं लगाई हैं। हल्द्वानी रोडवेज के एआरएम संजय पांडे ने बताया कि कहा कि जिन बसों में फॉग लाइट नहीं हैं, उनमें जल्द लगा दी जाएंगी।
हल्द्वानी डिपो की 12 बसें बिना फाॅग लाइट के दौड़ रहीं
RELATED ARTICLES