रांझावाला स्थित मै. नंदा गैस सर्विस के गैस गोदाम को तीन जनवरी को जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलापूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल के नेतृत्व में सील कर दिया गया था। मामले में डीएम के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। उसके बाद एक वीडियो वायरल हुई। जिसमें सील किए गए गोदाम के बाहर शाम के समय ट्रक लगाकर गेट की सील बिना तोड़े और बिना गेट खोले गोदाम परिसर में रखे गैस सिलिंडर निकाले जा रहे हैं। इसके दो वीडियो डीएम तक पहुंच गए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने मामले में जांच करने के आदेश दिए गए। प्रशासन ने आशंका जताई है कि सिलिंडर गैस एजेंसी संचालक की ओर से निकाल गए हैं।
सील गैस गोदाम से सिलिंडर निकालने का वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES