Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डहैंडपंप से निकल रहा गंदा पानी, पेयजल के लिए दर-दर भटक रहे...

हैंडपंप से निकल रहा गंदा पानी, पेयजल के लिए दर-दर भटक रहे लोग

लोहाघाट के ग्राम सभा सुंई के छमनिया तोक के लोग पेयजल के लिए दर-दर भटक रहे हैं। हैंडपंप और सुंई लिफ्ट पेयजल योजना से गंदा पानी आने से लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों ने जल संस्थान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है।छमनिया तोक के ग्रामीण जानकी देवी, केदार चतुर्वेदी, मनोज कुमार, जगदीश चतुर्वेदी, विवेक कुमार, जयनेश, संजय चतुर्वेदी, बसंती, लक्ष्मी, देवकी देवी, कंचन चतुर्वेदी का कहना है कि छमनिया में लगे हैंडपंप से गंदा पानी आ रहा है। सुंई लिफ्ट योजना से कभी दूसरे तो कभी तीसरे दिन पानी आ रहा, वह भी दो बाल्टी आता है।


लोगों का कहना है कि लिफ्ट योजना चालू हुए करीब पांच महीने से अधिक समय हो गया है, लेकिन उसमें से लगातार गंदा पानी आ रहा है। लोगों ने जल संस्थान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है। इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया मामला संज्ञान में है शीघ्र समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। हैंडपंप से लाल पानी आ रहा है। दो बाल्टी पानी के बाद हैंडपंप से पानी आना बंद हो जाता है। पानी की समस्या का समाधान होना चाहिए। – सुनीता चतुर्वेदी, ग्रामीण
सुंई लिफ्ट योजना और हैंडपंप से दूषित पानी पीने से पीलिया रोग का खतरा पैदा हो गया है। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की पहल होनी चाहिए। – सोनी चतुर्वेदी, ग्रामीण

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments