Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डयुवक की मौत पत्नी-बच्ची घायल सालियर चौकी के पास हादसा गलत दिशा...

युवक की मौत पत्नी-बच्ची घायल सालियर चौकी के पास हादसा गलत दिशा से आ रहे डंपर ने बाइक को मारी टक्कर

रुड़की में सोमवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। गलत दिशा से आ रहे मिट्टी से भरे एक डंपर ने सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को एम्स के लिए रेफर किया गया है। साथ ही सात साल की बच्ची को भी हल्की चोट आई हैं। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गंगनहर कोतवाली पुलिस के अनुसार, लंढौरा क्षेत्र के गांव गाधारोना निवासी कय्यूम (28) सोमवार की सुबह करीब नौ बजे अपनी पत्नी महरूमा और सात साल की बच्ची के साथ बाइक से सहारनपुर रिश्तेदारी में जा रहा था।

जैसे ही वह हाईवे पर सालियर पुलिस चौकी के अंडरपास के पास पहुंचे तो सामने से गलत दिशा से आ रहे मिट्टी से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। वहीं, हादसा होने पर लोगों को आता देख चालक मौके पर ही डंपर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना सालियर पुलिस चौकी को दी।पुलिस ने घायल महिला और बच्ची को सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने महिला की गंभीर हालत देखते हुए ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर दिया। उधर, पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

हाईवे पर आधा घंटे तक लगा जाम
हादसा होने पर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। देखते ही देखते हाईवे पर जाम लग गया। जाम लगता देख पुलिस ने डंपर और बाइक को हाईवे से हटवाकर साइड में कराया। इसके बाद यातायात शुरू कराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments