मालरोड में अतिक्रमण कर अवैध पटरी लगाने और चौक चौराहे पर टैक्सी स्कूटी की अवैध पार्किंग बनने से लाइब्रेरी क्षेत्र के व्यापारियों ने आक्रोश जताया है। व्यापारियों ने इसके विरोध में दो बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। साथ ही नगर पालिका और प्रशासन के खिलाफ मालरोड गेट पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने अतिक्रमण नहीं हटने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।व्यापारियों का कहना है कि शहर में नियमों की अनदेखी कर मालरोड पर अवैध पटरी संचालक अतिक्रमण कर रहे हैं। इससे मालरोड की गरिमा खत्म हो चुकी है। इससे पर्यटन पर भी असर पड़ रहा है। अवैध पटरी से व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है। आरोप है कि मालरोड में नगर पालिका से जुड़े कई लोगों के परिजन एक ही परिवार से पांच से छह लोग अलग-अलग पटरी लगा रहे हैं। साथ ही लाइब्रेरी चौक में अवैध रेंटल स्कूटी पार्क की जा रही है।व्यापारियों का कहना है कि अपनी दुकानों को किराए पर देने को मजबूर हो रहे हैं। इसलिए मालरोड को पटरी मुक्त किया जाए। अवैध तरीके से लाइब्रेरी बाजार को टैक्सी नंबर की पार्किंग को बंद कराया जाए।
अतिक्रमण के खिलाफ व्यापारियों ने दिया सांकेतिक धरना
RELATED ARTICLES