Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डटूटे कमाई के सभी पुराने रिकाॅर्ड बाघों की जोड़ी ने चिड़ियाघर को...

टूटे कमाई के सभी पुराने रिकाॅर्ड बाघों की जोड़ी ने चिड़ियाघर को किया मालामाल

बाड़े में आई बाघों की जोड़ी ने दून चिड़ियाघर को मालामाल कर दिया है। सामान्य तौर पर मई-जून के महीने में चिड़ियाघर में पर्यटकों की संख्या सर्वाधिक रहती थी, लेकिन बाघों के दीदार के लिए पर्यटकों की संख्या भीषण सर्दी में भी रिकाॅर्ड तोड़ रही है।पांच जनवरी को तो चिड़ियाघर ने कमाई का नया कीर्तिमान बना डाला। एक दिन में पांच लाख 35 हजार रुपये की कमाई हुई, जो एक दिन में अब तक की सबसे अधिक आय है। गौरतलब हो कि बीते वर्ष 25 नवंबर को पहली बार बाघों की जोड़ी को चिड़ियाघर के बाड़े में जनता के लिए प्रदर्शित किया गया था। इसके बाद से पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी।ढेला रेस्क्यू सेंटर से लाए गए दोनों बाघ आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पर्यटक बाघों को करीब से देखकर उत्साहित हो रहे हैं। अब तक की सर्वाधिक आय का रिकाॅर्ड बनाने से चिड़ियाघर प्रशासन उत्साहित है। वन विभाग के एसडीओ सुनील बलूनी ने बताया कि पांच जनवरी को कुल 7169 पर्यटक पहुंचे। इससे आय ने सभी रिकाॅर्ड तोड़ दिए। इससे पहले पांच लाख 22 हजार रुपये की सर्वाधिक आय एक दिन में हुई थी।

बाघों को देख उत्साहित हो रहे पर्यटक
एसडीओ ने बताया कि चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटकों में सबसे अधिक उत्साह बाघों को लेकर है। बाघों की दहाड़ और उनको इतने करीब से देख पाना उन्हें रास आ रहा है। बाड़े में डी2-डी5 बाघ हैं। ये दोनों पहले ढेला रेस्क्यू सेंटर में थे। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद इन्हें दून के चिड़ियाघर में प्रदर्शित किया गया।

अब बाड़े में मस्त हो रहे बाघ
बाड़े में लाए जाने के बाद पहले तो बाघ तनावग्रस्त रहे, लेकिन अब दोनों चिड़ियाघर के माहौल को अपना चुके हैं। चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार बाघ अब इंसान को देखकर भड़क नहीं रहे, बल्कि वह करतब दिखा रहे हैं।

बाड़े तैयार, सफारी का इंतजार
बाघों को उनके बाड़े में रखा गया है, जबकि लकड़बग्घा, तेंदुआ, भालू और सफेद बाघ के बाड़े तैयार हो गए हैं। एसडीओ सुनील बलूनी के अनुसार, प्रत्येक बाड़े में जानवरों को लाने केे प्रयास चल रहे हैं। इसके बाद सफारी शुरू कर दी जाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments