Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराध27 दिन के बाद चोरी का केस दर्ज

27 दिन के बाद चोरी का केस दर्ज

चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर जेवर, नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। मकान स्वामी की तहरीर के बाद पुलिस ने 27 दिन बाद चोरी का केस दर्ज किया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित चावमंडी निवासी योगेंद्र कुमार उर्फ अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि 11 दिसंबर को वह परिवार के साथ चंडीगढ़ गए थे। इस बीच चोरों ने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। उन्होंने बताया कि वह 17 दिसंबर को चंडीगढ़ से वापस घर आए तो मकान के ताले टूटे पड़े थे। उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। अलमारी से जेवर और अन्य सामान भी गायब था। उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध कराई है जिसमें चोर चोरी करते नजर आ रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था। अब पुलिस ने 27 दिन बाद चोरी का केस दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कराई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments