मसूरी में व्यापारियों के अतिक्रमण खिलाफ सांकेतिक धरना-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मालरोड, लाइब्रेरी सहित आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया। पुलिस ने सड़क किनारे फड, फेरी, ठेला लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने 14 चालान, 11 वाहनों को सीज किया गया। दो वाहनों के कोर्ट के चालान कर 7300 रुपये का जुर्माना भी वसूला। मंगलवार को शहर के मालरोड में अतिक्रमण के खिलाफ और लाइब्रेरी चौक सहित मालरोड में रेंटल स्कूटी के संचालन से गुस्साए व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। शहर कोतवाली अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मसूरी पुलिस ने थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान फड़ ,फेरी, ठेली वालों और सड़क किनारे बेतरतीब और नो पार्किंग जोन में खड़ी रेंटल स्कूटी खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान
RELATED ARTICLES