रुड़की। दिल्ली से चोरी हुई कार को पुलिस ने रुड़की से बरामद कर किया है। पुलिस ने दिल्ली पुलिस को कार बरामदगी की सूचना दी है। साथ ही कार चोर की तलाश कर कर रही है।दिल्ली के मोतीनगर थाना क्षेत्र से बुधवार सुबह एक कार चोरी हुई थी। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि कार हरिद्वार की तरफ जाने की सूचना मिली है। इस पर दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार पुलिस से संपर्क साधा। इस पर जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया गया। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने आसफनगर के पास एक कार को रोकने की कोशिश की। इस पर चालक ने कार दौड़ा दी और कुछ दूरी पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस कार को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई और बरामदगी की सूचना दिल्ली पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि कार चोर की तलाश की जा रही है। दिल्ली पुलिस के रुड़की पहुंचने पर कार उनकी सुपुर्दगी में दे दी जाएगी।
दिल्ली से चोरी कार रुड़की में पकड़ी चोर मौके से फरार
RELATED ARTICLES