रुद्रपुर। डिपो प्रबंधन को बीएस-4 श्रेणी की बसों को दिल्ली के लिए संचालित करने के संबंध में दिशा-निर्देश अब तक नहीं मिले हैं। ऐसे मेंबीएस-4 बस कौशांबी तक चलाई जा रही हैं।हाल में दिल्ली सरकार ने बीएस-4 बसों के दिल्ली में प्रवेश पर से रोक हटा ली थी, लेकिन परिवहन निगम के निर्देश अब तक डिपो प्रबंधन को नहीं मिला है। वरिष्ठ स्टेशन इंचार्ज ब्रह्मानंद का कहना है कि बीएस-4 मॉडल की बसों का संचालन कौशांबी के साथ ही कानपुर, लखनऊ के लिए की जा रही हैं। निगम प्रबंधन का निर्देश मिलने पर दिल्ली के लिए बीएस-4 बसों का संचालन किया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली की रोक से पहले डिपो से हर रोज 16 बसों का संचालन दिल्ली के लिए होता था। इनमें सात बस बीएस-4 माॅडल की थीं।
कौशांबी तक ही चल रहीं बीएस-4 बसें
RELATED ARTICLES