पुलिस ने 22.32 ग्राम स्मैक के साथ देवर-भाभी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सस्ते दामों पर स्मैक खरीदकर लोगों को सप्लाई करते थे। पिछले कुछ समय से दोनों इस कारोबार से जुड़े थे। गिरफ्तार आरोपियों के रिश्तेदार दंपती को पुलिस पहले ही मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार कर चुकी है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि अधोईवाला रोड पर एक चाय की दुकान के पास एक परिवार स्मैक की सप्लाई करने वाला है। पुलिस मौके पर पहुंची। चूना भट्टा अधोईवाला स्थित एक घर से आरोपी अमित साहनी निवासी लुधियाना, पंजाब हाल निवासी चूना भट्टा रायपुर और उसकी भाभी मोनी साहनी निवासी अधोईवाला रोड रायपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 22.32 ग्राम स्मैक और दस हजार रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों मिलकर पिछले कुछ समय से मादक पदार्थों की बिक्री में शामिल थे। बरामद की गई स्मैक को वह मद्रासी कॉलोनी में एक व्यक्ति से खरीदकर लाए थे।
स्मैक के साथ देवर-भाभी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES