लकड़ी माफियाओं ने ग्राम समाज की भूमि से सैकड़ों पेड़ काट लिए। इसकी सूचना प्रधान पति ने जेएम को दी। जेएम ने पुलिस और प्रशासन की टीम को मौके पर भेजा। तहसील प्रशासन व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राॅली पकड़कर जांच शुरू कर दी है।मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हरजौली जट्ट गांव में ग्राम समाज की भूमि पर पॉपुलर के सैकड़ों पेड़ थे। लकड़ी तस्करों ने बिना किसी अनुमति के बृहस्पतिवार को पेड़ों पर आरी चला दी। पेड़ों को काटे जाने की जानकारी प्रधान पति सुंदर को लगी तो उन्होंने शिकायत जेएम आशीष मिश्रा से की। इस पर जेएम ने तहसील प्रशासन और पुलिस टीम को मौके पर जाकर जांच के निर्देश दिए। तहसील प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो लकड़ी तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। साथ ही लकड़ी तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
लकड़ी तस्करों ने ग्राम समाज की भूमि पर खड़े पेड़ काटे
RELATED ARTICLES