त्यूणी। ग्राम केराड़ के खेड़ा उतरौला के लिए सड़क की सुविधा नहीं होने से स्थानीय निवासी व किसान कठिन समस्या से जूझ रहे हैं। किसानों को फसलों को दो किलोमीटर तक ढोकर लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की है। दारागाड़-कथियान मोटर मार्ग से ग्राम केराड़ के खेड़ा उतरौला को जाने वाले कच्चे रास्ते पर अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। इससे स्थानीय निवासियों के सामने आवाजाही से लेकर अपनी फसलों को मंडियों तक ले जाने का गंभीर संकट है। लगभग दो किलोमीटर लंबे इस मार्ग से 200 की आबादी व काफी संख्या में किसान प्रभावित हैं। स्थानीय निवासी लच्छम सिंह, खेमसिंह, जयदत्त सिंह, मनोज, लायक राम, चंद्रमा, अनिल, जगदीश ठाकुर ने बताया कि उनके माध्यम से कई बार सड़क के निर्माण की मांग की गई है। लेकिन, अभी तक निर्माण के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से दो किलाेमीटर की इस सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग भी की है।
ग्राम केराड़ के खेड़ा उतरौला तक सड़क निर्माण की मांग
RELATED ARTICLES