विकासनगर। आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया है। शिविर के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया। वहीं छात्रों को नशे के प्रति भी जागरूक किया गया। शुक्रवार को शिविर का शुभारंभ सेवा निवृत शिक्षक आरसी गर्ग और प्रधानाचार्य अनिल नेगी से संयुक्त रूप से किया। आरसी गर्ग ने छात्रों को मतदान के लिए जागरूक किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, जौनसारी और हिमाचली गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। इस मौके पर अनीता नेगी, पूर्व प्रधानाचार्य बीपी पोखरियाल, बाबू सिंह चौहान, कुलवंत, पीतांबर सिंह तोमर, मोहन तोमर, मोहन बिष्ट, मोहित आदि उपस्थित रहे।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली निकाली
RELATED ARTICLES