Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डपलायन रोकने के लिए आर्थिक स्थिरता आवश्यक

पलायन रोकने के लिए आर्थिक स्थिरता आवश्यक

डीडी कॉलेज में पर्वतीय क्षेत्रों में अर्थ व्यवस्था एवं पर्यावरणीय स्थिरता विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का शनिवार को समापन हो गया। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार के समापन पर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने कहा, पर्वतीय क्षेत्रों से लगातार हो रहे पलायन को रोकने के लिए आर्थिक स्थिरता आवश्यक है। लेकिन इस विकास में पर्यावरणीय सुरक्षा को भी ध्यान में रख कर कदम बढ़ाने की जरूरत है।

जोशी ने कहा, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में अनियोजित विकास चिंता का विषय है। पिछले दशक में राज्य ने कईं प्राकृतिक आपदाएं झेली हैं।विकास की आड़ में प्रकृति से खिलवाड़ बिल्कुल सही नहीं है। सेमिनार के निदेशक डॉ. वीके त्यागी ने पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही आपदाओं, प्राकृतिक संपदा के क्षरण का मूल कारणों की जानकारी दी। कॉलेज चेयरमैन जितेंद्र यादव ने पर्वतीय हितों की चुनौतियों का विवेकपूर्ण सामना करने पर बल दिया। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. ज्योत्सना रमोला, डॉ.वीएवी रामन, प्रो. बीएस दहिया आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments