हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र गौरव चौधरी ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। गुरुकाशी विश्वविद्यालय बटिंडा में हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती (ग्रीको रोमन शैली) प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 87 किलोग्राम भार श्रेणी में प्रतिद्वंदी चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के खिलाड़ी को व्यक्तिगत मुकाबले में हराकर कांस्य पदक हासिल किया। टीम के कोच सुनील कुमार ने बताया कि 10 जनवरी को पुरुष वर्ग में 87 किलोग्राम भार श्रेणी के मुकाबले आरंभ हुए। इसमें गौरव कुमार ने जींद के खिलाड़ी को 11-02 से हराकर कांस्य पदक जीता है। खिलाड़ी इस उपलब्धि पर कार्यवाहक कुलपति प्रो. सुरेखा राणा, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एलपी पुरोहित, डॉ. अजय मलिक ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। खिलाड़ी को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा।
गौरव चौधरी ने कुश्ती में जीता कांस्य पदक
RELATED ARTICLES