काशीपुर। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3.68 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है। बांसफोड़ान चौकी प्रभारी मनोज धौनी ने पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान गंगे बाबा रोड पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर उससे 3.68 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हेमंत कुमार निवासी नमूना भटपुरी कीरत होटल के सामने थाना बाजपुर बताया। आरोपी ने बताया कि वह स्मैक की तस्करी करता है। वह स्मैक को यूपी के ठाकुरद्वारा से लेकर आया है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर गिरफ्तार कर लिया।
3.68 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES