नैनीताल। नगर की नैनीझील के तल्लीताल थाना क्षेत्र में बुधवार को एक शव उतराता मिला। जिसकी पहचान भवाली श्यामखेत निवासी रमेश आर्य के रूप में हुई। मृतक वन विभाग से सेवानिवृत्त थे और ट्रेजरी के काम से नैनीताल आए थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बुधवार सुबह तल्लीताल क्षेत्र में झील किनारे टहल रहे राहगीरों ने पुलिस को बुजुर्ग का शव झील में उतराते देखे जाने की सूचना दी।
तल्लीताल एसओ रमेश बोहरा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कुछ ही दूरी पर एक मोबाइल फोन भी बरामद किया। जिस पर संपर्क करने के बाद मृतक की पहचान की गई। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव कब्जे में ले लिया। परिजनों ने बताया कि बुधवार को वह पेंशन संबंधी कार्य के लिए घर से नैनीताल के लिए निकले थे। फिलहाल मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।