बागेश्वर। द हंस फाउंडेशन यूनिट और जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के तीनों विकासखंडों में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाए जाएंगे। 17-21 जनवरी तक शिविर और मोबाइल टीम की मदद से 128 सीमावर्ती गांव में लोगों को नेत्र जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी। हंस फाउंडेशन की पांच मोबाइल टीम जिले के गरुड़ कपकोट और बागेश्वर ब्लॉक के 128 सीमावर्ती गांव में लोगों की जांच करेगी। शिविर में लोगों के नेत्रों की स्क्रीनिंग की जानी है। आंखों में मोतियाबिंद की समस्या होने पर मरीजों को हरिद्वार बुलाकर ऑपरेशन किया जाएगा। फाउंडेशन की ओर से मरीजों को हरिद्वार आने-जाने के साथ खाने का खर्चा भी दिया जाएगा। इसके अलावा चयनित गांवों में मोबाइल टीम जाकर आंखों की जांच करेगी। इधर, सीएमओ डॉ. आदित्य कुमार तिवारी ने अधिक से अधिक लोगों को शिविर का लाभ उठाकर नेत्र जांच कराने की सलाह दी है।
128 सीमावर्ती गांवों में होगी निशुल्क नेत्र जांच
RELATED ARTICLES