Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeअपराधदूसरा आरोपी फरारदूसरा आरोपी फरार पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़...

दूसरा आरोपी फरारदूसरा आरोपी फरार पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ पैर में गोली लगने से हुआ घायलदूसरा आरोपी फरार

रुड़की। हरिद्वार जिले के मंगलौर में बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा, पुलिस द्वारा फरार बदमाश की तलाश के लिए आसपास के जंगल में कांबिंग की गई। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक बीते रविवार की देर रात मंगलौर कोतवाली पुलिस लिब्बरहेड़ी गांव को जाने वाले गंगनहर पटरी मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। जिस पर बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं मुठभेड़ की सूचना मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक सवारों की घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह नीचे गिर गया, जबकि उसका एक साथी मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी काफी देर तक तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। उधर सूचना मिलने के बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल और एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि हरिद्वार में 13 और 14 जनवरी को होने वाले गंगा स्नान के मद्देनजर मंगलौर में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था, इसी दौरान एक बाइक तेज रफ्तार के साथ वहां से निकली, पुलिस के पीछा करने पर बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम शेर खान पुत्र पुन्ना निवासी पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश है। इसके ऊपर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई मुकदमे दर्ज हैं, आरोपी 25 हजार का इनामी भी है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments