ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों ने एंडोमेट्रियम कैंसर के दो मरीजों का लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की मदद से उपचार किया है। ग्राफिक एरा अस्पताल में 53 और 56 वर्षीय दो मरीजों में कैंसर की पुष्टि हुई थी। ग्राफिक एरा अस्पताल की विशेषज्ञ डा़ॅ अनूषा के रवि के नेतृत्व में आब्सटेट्रिक्स व गायनेकोलॉजी विभाग के अन्य चिकित्सकों ने यह उपचार किया। डॉ. अनूषा के रवि ने बताया कि लोप्रोस्कोपिक सर्जरी में विशेष उपकरण की मदद से छोटे चीरे लगाकर कैंसर प्रभावित हिस्से को हटा जाता है। कैंसर के उपचार के दो दिन बाद ही मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से किया कैंसर का उपचार
RELATED ARTICLES