भगवानपुर क्षेत्र में बिना अनुमति के अलग-अलग स्थानों पर तीन का लोनी के लिए की गई प्लाॅटिंग को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने हटवा दिया। बिना नक्शा पास कर बनाए गए एक कॉम्प्लेक्स को भी सील कर दिया है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध प्लाॅटिंग करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र होने से यहां बड़ी संख्या में बाहरी लोग रहते हैं। अनेक लोग प्लॉट लेकर अपने घर भी बना चुके हैं। इसी के चलते भगवानपुर क्षेत्र में जमीनों के दाम आसमान पर हैं। इसी के चलते भगवानपुर क्षेत्र में काॅलोनियां काटी जा रही है। अनेक लोग ऐसे हैं जो काॅलोनी काटने के लिए अनुमति तक नहीं ले रहे हैं।
एचआरडीए ने इसके खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। अवैध प्लाॅटिंग को चिह्नित कर उन्हें खत्म किया जा रहा है। बुधवार को एचआरडीए की टीम ने एई गोविंद सिंह के नेतृत्व में गीशहीदपुर, माहड़ी चौक व रायपुर में तीन अवैध काॅलोनियों की प्लाॅटिंग को हटवाया। कालोनियों में सड़क, पोल व प्लाॅट के लिए पैराफिट बनाई गई थी। इन सभी को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया है। एई गोबिंद सिंह ने बताया कि अवैध काॅलोनियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। भगवानपुर में एक अवैध कॉम्लेक्स भवन को भी सील कर दिया गया है। इस मौके पर नीरज भट्ट व अभिजीत आदि मौजूद रहे।