पौड़ी। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन विभाग ने जिले के विभिन्न हिस्सों में 27.27 लाख से अधिक की लागत की शराब व ड्रग्स जब्त किया है। साथ ही अनाधिकृत रूप से ले जाई जा रही 9.18 लाख की नकदी भी बरामद की है। निर्वाचन विभाग पुलिस, एफएसटी, एसएसटी व आबकारी विभाग के सहयोग से लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आशीष चौहान ने बताया कि जब्त शराब व ड्रग्स मामलों में संबंधित के खिलाफ वाद दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से लगातार क्षेत्र में कैश, मादक पदार्थ की तस्करी सहित अन्य गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
27.27 लाख से अधिक की शराब और ड्रग्स जब्त
RELATED ARTICLES