खटीमा/नानकमत्ता। पुलिस ने नानकमत्ता में घर पर स्मैक बेच रही मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी और सीओ खटीमा के निर्देशन में पुलिस ने निकाय चुनाव में आम जनमानस की सुरक्षा व नशे के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम के लिए मंगलवार को क्षेत्र में पैदल गश्त की। इस दौरान टीम को खेमपुर में एक घर में नशे के अवैध कारोबार की सूचना मिली। इस पर टीम ने घर की घेराबंदी कर गुरमेज कौर और उसकी बेटी किरण कौर को स्मैक बेचते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों के खिलाफ नानकमत्ता थाने में केस दर्ज किया गया है। टीम में एसआई शंकर बिष्ट, संजय सिंह, कृपाल सिंह, बबीता, धनराज सिंह, शुभम सैनी थे।
नानकमत्ता में स्मैक बेच रही मां-बेटी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES