रुद्रपुर। ईएचआईसी अस्पताल में तैनात असिस्टेंट डायरेक्टर की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की पत्नी ने डिप्टी डायरेक्टर, दो जेई, दंपती सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जयपुर के बरकतनगर टॉक फाटक स्थित लवकुश नगर निवासी पूनम लोदवाल ने सीओ पंतनगर को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि वह अनुसूचित जाति की हैं। उनके पति स्व. प्रकाश चन्द्र लोदवाल ईएसआईसी अस्पताल, पन्तनगर में असिस्टेंट डायरेक्टर थे। उनके पति ने ईएसआईसी के डायरेक्टर जनरल को ईएसआईसी अस्पताल रुद्रपुर के डिप्टी डायरेक्टर भृगुराज सिंह, जेई इलेक्ट्रिकल दिभ्रगा कुमार, जेई सिविल दीपक बिष्ट और यूडीसी राहुल मलिक के खिलाफ लिखित शिकायत बीते नौ अगस्त को भेजी थी। इस कारण ये लोग उनके पति से रंजिश रखने लगे थे।
आरोप लगाया कि इन लोगों ने राहुल मलिक की पत्नी शिवानी मलिक के साथ मिलीभगत कर उनकी बड़ी बेटी को छूने का आरोप लगाते हुए पति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया था। इस केस को वापस लेने के बदले राहुल मलिक एवं शिवानी मलिक ने पति से 25 लाख रुपये की मांग की गई थी। इससे उनके पति परेशान रहते थे। वे आत्महत्या करने की बात कहते थे। 18 दिसंबर को पति घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे थे। बाद में सूचना मिली कि पति ने दुर्गा मंदिर गली रुद्रपुर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।इसके बाद उनको निजी अस्पताल में ले जाया गया था। 20 दिसंबर की सुबह पति की राममूर्ति अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। नौ जनवरी को वह जयपुर से पति के सरकारी आवास पर आई थी और यहां पति की ओर से लिखा सुसाइड नोट मिला था। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।







