देहरादून। थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत जीएमएस रोड पर स्थित फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी और सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब मौके पर पहुंची तब आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर बिग्रेड की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने से दुकान में रखा सारा फर्नीचर का सामान जल कर राख हो गया। पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बीती रात जीएमएस रोड स्थित एक फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया और आसपास के लोगों ने पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दी। साथ ही लोगों ने खुद ही आग बुझाने की कोशिश की लेकिन दुकान में लकड़ी का सामान होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया।
थाना बसंत विहार पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग ने विकराल रूप ले लिया और पीछे जिम में भी आग पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और जिम में रखा सामान बचा लिया गया। लेकिन फर्नीचर की दुकान में रखा सभी सामान जल कर राख हो गया। नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया है कि प्रथम दृष्टया में आग शॉर्ट सर्किट से लगी प्रतीक हो रही है। पुलिस द्वारा आग लगने का कारण की जांच की जा रही है। साथ ही फर्नीचर की दुकान के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। साथ ही पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।