एसडीएसयूवी इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को खिताबी मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच में आईटीएम कॉलेज ने गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर चमोली को 66 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की ओर से आयोजित श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय इंटर कॉलेजिएट पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबले के साथ समापन हो गया। शिमला बाईपास गणेशपुर के एक निजी मैदान में खेले गए मैच में आईटीएम कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 204 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की टीम 19.2 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई। आईटीएम कॉलेज के निश्चय सिंह नेगी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। समापन समारोह के दौरान दीपक मेहरा, मानस मेघवाल, रमेश सिंह दानू ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
आईटीएम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
RELATED ARTICLES