एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का माल ढोने वाला लोडर चालक लाखों रुपये के मोबाइल फोन और म्यूजिक सिस्टम चोरी कर भाग गया। अंबाला के जग्गी कॉलोनी के रहने वाले मदन ढिल्लो ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी पटियाला के राजपुरा से देहरादून के बीच चलती है। यह गाड़ी देहरादून के चकराता रोड स्थित टाटा क्रोमा स्टोर का सामान लेकर आती है और यहां से कुछ सामान राजपुरा लेकर जाती है। गाड़ी को गुजरात का रहने वाला ललित सिंह सोलंकी चलाता है। 18 नवंबर 2024 को सोलंकी ने छह आईफोन और एक म्यूजिक सिस्टम गाड़ी से निकालकर अपने केबिन में रख लिया।
इनकी कीमत 3.72 लाख रुपये है। यह सब हरकत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इसके बाद वह सामान लोड करवाकर राजपुरा के लिए निकल गया। जब वह अंबाला कैंट पहुंचा तो गाड़ी को रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर भाग गया। ललित सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका फोन बंद निकला। इसके बाद उन्होंने सुपरवाइजर संदीप कुमार से संपर्क किया तो पता चला कि वह अपने घर फिरोजाबाद चला गया। आरोप है कि संदीप कुमार भी इस घटना में मिला हुआ है। एसएचओ कैंट कैलाश चंद भट्ट ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।