देहरादून।
उत्तराखंड के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “उत्तराखंड की नौनी” ने रविवार को अपनी चौथी वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया। सहस्त्रधारा रोड स्थित हर्ष एन्क्लेव में आयोजित इस कार्यक्रम की खास बात थी नए स्टूडियो का शुभारंभ, जिसे मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम की भव्य शुरुआत
समारोह की शुरुआत उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित मांगल गीतों से हुई। ऋषिकेश से आए मांगल दल ने एक के बाद एक भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को सुरमय बना दिया।
मुख्य अतिथि राधा रतूड़ी ने अपने संबोधन में “उत्तराखंड की नौनी” की सराहना करते हुए कहा, “यह प्लेटफॉर्म प्रदेश की महिलाओं और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी संस्कृति को संरक्षित करने का अनूठा अवसर प्रदान करता है।”
विशिष्ट अतिथि अनिल रतूड़ी ने इस पहल को उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में एक अहम कदम बताया। उन्होंने कहा, “ऐसे मंच न केवल हमारी परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि उन्हें नई पीढ़ी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
प्रोमो लॉन्च और उद्देश्यों पर चर्चा
समारोह में “उत्तराखंड की नौनी” की ओनर नलिनी गोसाईं ने एक विशेष प्रोमो लॉन्च किया। इस प्रोमो के माध्यम से प्लेटफॉर्म के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया गया।
चौथी वर्षगांठ पर केक कटिंग सेरेमनी
चार साल पूरे होने की खुशी में केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें उपस्थित सभी अतिथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विशेष सहयोग और योगदान
इस मौके पर समाजसेवी नीलम रानी, शकुंतला गुसाईं, चंद्रकांत, हेमलता, शबनम, ग्रेसी, ऋषि राज, आशीष, जाग्रति, और पूजा तोमर जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
“उत्तराखंड की नौनी” ने अपनी चौथी वर्षगांठ को जिस भव्यता और उत्साह के साथ मनाया, वह प्रदेश में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने का उदाहरण बन गया है।







