झनकट। वनकटिया स्थित चंडिका मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिए बुधवार को सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। कथावाचक श्रीश्री भगवती सौंदर्य काक भूषण ने कथा सुनाई। वहां पर रमेश मुडेला, किशन सिंह कोटिया, खड़क सिंह, हनुमान सिंह, बीएस कोटिया आदि थे।
खुदागंज के पास सड़क किनारे जमा हो रहा पानी
मझोला। मझोला मार्ग पर खुदागंज के पास कई दिनों से पाइप लाइन चोक होने से पानी सड़क किनारे जमा हो रहा है। इससे वहां पर कीचड़ की समस्या हो रही है। ऐसे में आवाजाही में दिक्कत हो रही है। इस समस्या से आसपास के दुकानदार भी परेशान हैं।