Tuesday, November 11, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डरोड सेफ्टी ऑडिट में सामने आई स्थिति ये हादसों की सड़क है...

रोड सेफ्टी ऑडिट में सामने आई स्थिति ये हादसों की सड़क है यहां हर मोड़ पर होता है हादसा

हल्द्वानी मार्ग पर रविवार को जिस जगह नैनीताल के दो युवाओं की जान चली गई थी उस खूनी मोड़ मटियाली बैंड सहित निकटवर्ती सभी दुर्घटना संभावित मोड़ों व अन्य स्थानों का जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सेफ्टी ऑडिट करवाया है। ऑडिट में बहुत ही चौंकाने वाली जानकारी आई है कि मार्ग में मात्र 9 किमी के दायरे में ही छह ऐसे स्थान हैं जो दुर्घटना के लिहाज से बेहद संवेदनशील हैं और यहां कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है और पूर्व में होती भी रही हैं। ऑडिट टीम की रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही यहां सुरक्षात्मक कार्य शुरू किए जाएंगे।निरीक्षण में ऑडिट टीम के सदस्य राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड के सहायक अभियन्ता प्रमोद कुमार सुयाल, तहसीलदार मनीषा मारकाना, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद मौर्या, एसआई शिव सिंह चौहान आदि शामिल थे। टीम ने अपनी रिपोर्ट में खुद माना है कि इस मार्ग में तमाम ऐसे स्थान हैं जहां गंभीर दुर्घटना की स्थिति बनी हुई है।

टीम की रिपोर्ट एक चर्चित गीत की तर्ज पर यह स्वीकारोक्ति है कि ये हल्द्वानी सड़क हादसों की सड़क है, यहां जिंदगी हादसों का सफर है जहां रोज रोज हर मोड़ मोड़ पर होता है कोई न कोई हादसा। टीम ने कहा है कि दुर्घटना स्थल मटियाली बैंड पर मोटर मार्ग की चौड़ाई मात्र 4.2 मीटर है जबकि इससे पहले व बाद में दोनों ओर चौड़ाई ज्यादा है यहां पर मोड़ भी है और एक बार में केवल एक की वाहन गुजर सकता है। मोड के दोनों ओर न तो रेलिंग है और न ही पैराफिट हैजिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना है। समिति ने मोटर मार्ग के दोनों ओर क्रॉस बैरियर बनाया जाना, बैरियर में चमकीली पट्टी लगाया और पुलिया के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर जाना नितान्त आवश्यक बताया है। समिति ने इसी मोटर मार्ग पर इससे 50 मीटर की दूरी पर तथा 108, 103,102,100 और 99 किमी वाले स्थान पर मोटर मार्ग संकरा होने के चलते चमकीली पट्टी युक्त क्रॉस बैरियर लगाने की सिफारिश की है।

दो परिवारों का वैभव अर्पित, रोशन करेंगे बाकी के चिराग
युवा पुत्र किसी भी परिवार का सबसे बड़ा वैभव ही है। रविवार के हादसे में दो परिवारों के ऐसे चिराग बुझ गए जिसमें वैभव नेगी और अर्पित चौहान की जान चली गई। बेहद दर्दनाक घटना से लोग सिहर गए और प्रशासन भी हिल गया। अब डीएम वंदना की पहल पर मार्ग के सुधार की संभावना बनी है जिससे उम्मीद बनी है कि दो परिवारों के वैभव अर्पित हो जाने के बाद शायद दूसरे परिवारों के चिराग रोशन रह सकेंगे।दुर्घटना में वैभव नेगी और अर्पित चौहान के निधन से मैं भी अत्यधिक व्यथित हूं। दोनों परिवारों के साथ मेरी हार्दिक संवेदना है। घटनास्थल के रोड सेफ्टी ऑडिट टीम के सर्वेक्षण और संस्तुति के आधार नेशनल हाइवे ऑथोरिटी को तुरंत इसका एस्टिमेट बनाने के निर्देश दिए गए हैं। एस्टिमेट मिलते ही सुधार के कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। – वंदना सिंह, जिलाधिकारी, नैनीताल

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments