Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डसीसीटीवी कैमरे और पीएसी निगरानी में रहेंगी मतपेटियां

सीसीटीवी कैमरे और पीएसी निगरानी में रहेंगी मतपेटियां

रेंजर्स कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतपेटियां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी गई हैं। यहां निगेहबानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तो पहरे पर पीएसी के जवान रहेंगे। इसके अलावा अंदर परिसर में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। बाहर यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए वहां पर यातायात पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई है। मतपेटियों को स्ट्रांग रूम से 25 जनवरी को होने वाली मतगणना तक रखा जाएगा। मतदान खत्म होने के बाद बृहस्पतिवार को शाम करीब साढ़े सात बजे से मतपेटियां स्ट्रांग रूम में जमा होना शुरू हो गई थीं। यह क्रम देर रात तक जारी रहा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून नगर निगम की मतपेटियों के लिए रेंजर्स कॉलेज के कक्षों में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। इसकी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों को भी लगाया गया है। कैमरों से कंट्रोल रूम के माध्यम से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा स्ट्रांग रूम के बाहर दो सेक्शन पीएसी लगाई गई है। परिसर के भीतर जिला पुलिस का घेरा रहेगा। इसके अलावा यहां आने जाने वाले सभी कर्मचारियों की चेकिंग के लिए भी व्यवस्था की गई है।

अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि बिना जांच के यहां किसी को न आने दिया जाए। स्ट्रांग रूम में ये मतपेटियां शुक्रवार दिन और रातभर ये मतपेटियां यहां पर रहेंगी। इसके बाद शनिवार सुबह स्ट्रांग रूम से बारी-बारी कर मतपेटियां निकाली जाएंगी।मतगणना के दिन यहां लोगों की भीड़ रहेगी। इसके लिए स्थानीय थाना पुलिस के अलावा यातायात पुलिस को रूट पर तैनात किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर यहां रूट डायवर्जन भी किया जा सकता है। मतगणना रातभर जारी रहने की संभावना है। ऐसे में यहां अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। बता दें कि हर बार चुनावों की मतगणना महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होती थी, लेकिन इस बार राष्ट्रीय खेलों के कारण नगर निगम चुनावों की मतगणना रेंजर्स कॉलेज में की जाएगी। उधर, ऋषिकेश, विकासनगर, डोईवाला, सेलाकुई, मसूरी और हरबर्टपुर निकाय चुनाव की मतपेटियों को रखने के लिए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments