सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सिविल लाइंस निवासी रविंद्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार को किसी ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली है। जिसमें मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल व अन्य भाजपा नेताओं की फोटो लगी है। साथ ही लिखा है कि दबंग से बोर्ड चलाने और निगम क्षेत्र का विकास कराने के लिए कमल के चुनाव चिह्न पर मुहर लगाकर विजयी बनाएं। जबकि ऐसी कोई पोस्ट नहीं डाली गई है। आरोप लगाया कि छवि धूमिल कर भ्रामक पोस्ट डाली गई है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल का फोटो लगाकर नगर निगम का बोर्ड दबंगता से चलाने वाली पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस दर्ज सीएम का फोटो लगाकर फर्जी चलाने की डाली पोस्ट
RELATED ARTICLES