Tuesday, November 11, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डकार और बाइक की भिड़ंत में चार लोग घायल

कार और बाइक की भिड़ंत में चार लोग घायल

कार और बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। हादसा मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास हुआ। कार ने फ्लाईओवर से उतरते हुए बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद एक विद्युत खंभे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। सभी घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक बाइक सवार और बाकी तीन कार सवार शामिल हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घायलों की पहचान शिवनगर के रहने वाले किरन मंगर, नकरौंदा के रहने वाले क्षितिज रावत, मियांवाला निवासी महेश पाल और शिवपुरम हर्रावाला के रहने वाले सौरव यादव के रूप में हुई है।

हादसा बृहस्पतिवार देर रात करीब 12 बजे हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार किरन मंगर मोहकमपुर फ्लाईओवर की सर्विस लेन से आ रहे थे। वह देहरादून की ओर जाने के लिए फ्लाईओवर पर चढ़ना चाह रहे थे। इसी दौरान देहरादून शहर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने किरन की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार आगे जाकर एक खंभे से टकरा गई। पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची तो देखा कि कार सवार तीनों युवक उसमें फंसे हुए थे। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया। पास में ही बाइक सवार किरन मंगर भी घायल अवस्था में पड़े थे। सभी को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments