मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर पर गोली लगी है। घटना डोईवाला और छिद्दरवाला के बीच लाल तप्पड़ वन क्षेत्र की है। घायल बदमाश को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और 3200 रुपये नकद बरामद किए हैं। प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि बीती देर रात रायवाला पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। घटना रात्रि करीब 12:30 बजे की है। डोईवाला से रायवाला की ओर आ रहे दो संदिग्ध युवकों की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने छिद्दरवाला के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को लाल तप्पड़ डोईवाला की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार युवकों का पीछा किया। दोनों मोटरसाइकिल को छोड़कर लाल तप्पड़ चौकी क्षेत्र के जंगल की ओर भागने लगे।
इसी दौरान राहुल नाम के बदमाश ने पुलिस पर दो फायर झोंक दिए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश राहुल के पैर में गोली लग गई। दूसरा बदमाश जंगल की ओर भागने लगा जिसे पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने घायल बदमाश को 108 की मदद से राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे हिमालय अस्पताल जौलीग्रांट के लिए रेफर कर दिया। घायल बदमाश की पहचान राहुल पासवान पुत्र किशन पासवान निवासी नई बस्ती प्रतीत नगर और दूसरे की पहचान सूरज थापा पुत्र भोज बहादुर थापा निवासी मुर्गी फार्म रायवाला के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश संदीप नेगी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती, उप निरीक्षक चिंतामणि मैथानी, योगेंद्र खोटियान, अरुण कुमार, नंद किशोर, संदीप, शशि भूषण, विश्वास आदि शामिल रहे।