रानीपोखरी पुलिस ने एक युवक को नाबालिग को भगाने, दुष्कर्म और जबरन शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।बीते 6 जनवरी को क्षेत्र के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को दी शिकायत में उक्त व्यक्ति ने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई है। पुलिस ने क्षेत्र के करीब 250 से 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही करीब 50 मोबाइलों के लोकेशन भी ट्रेस किए। जांच के आधार पर संदिग्ध युवक अनिल निवासी जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, मेरठ, हरियाणा में दबिश दी। लेकिन युवक हाथ नहीं आया। बीते बृहस्पतिवार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त युवक ठेकेदार से अपने पैसे लेने नाबालिग के साथ रानीपोखरी आ रहा है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक के साथ नाबालिग भी मिल गई। थाना प्रभारी विकेंद्र चौधरी ने बताया कि अनिल के खिलाफ नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म व जबरन शादी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग का मेडिकल कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES