खनन सामग्री लेकर जा रहे ट्रक को निजी जांच एजेंसी की फ्लाइंग स्क्वाॅड टीम ने रोक लिया। ट्रक में सवार व्यक्ति ने विरोध करते हुए टीम के इंचार्ज से धक्का-मुक्की कर दी और धमकी देते हुए जबरन ट्रक को वहां से ले गए। जांच एजेंसी के क्षेत्र प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया है।अवैध खनन पर अंकुश लगाने और राॅयल्टी वसूलने के लिए शासन से निजी एजेंसी को कार्य मिला हुआ है। एजेंसी की ओर से मुख्य मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट बनाने के साथ ही अवैध खनन के वाहनों को पकड़ने के लिए फ्लाइंग स्क्वाॅड भी बनाए गए हैं। शुक्रवार रात करीब दो बजे फ्लाइंग टीम के प्रभारी शिवम सिंह तोमर लक्सर- हरिद्वार मार्ग पर मौजूद थे।
इस दौरान खनन सामग्री लेकर आ रहे एक ट्रक को उन्होंने रोक लिया। ट्रक में सवार व्यक्ति से उन्होंने खनन की रॉयल्टी दिखाने को कहा। आरोप है कि ट्रक में सवार एक व्यक्ति कर्मचारियों के साथ उलझ गया और टीम के प्रभारी शिवम तोमर के साथ अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की कर दी। साथ ही चालक ट्रक को भगाकर ले गया। टीम ने घटना की जानकारी एजेंसी के क्षेत्र प्रभारी पवन कुमार को दी। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि ट्रक स्वामी गुलजार अली निवासी बसेड़ी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।