रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच हुए संघर्ष के मामले में दोनों को गिरफ्तार कर सोमवार को अलग-अलग समय में रोशनाबाद में सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया। प्रणव सिंह और उसके चार समर्थकों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जबकि विधायक उमेश कुमार सहित पांच लोगों को कोर्ट से जमानत मिल गई। दोनों की पेशी को लेकर कोर्ट परिसर में पुलिस-पीएसी का कड़ा पहरा रहा। रविवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने साथियों के साथ रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर हथियारों से कई राउंड फायरिंग की थी। समर्थकों से भी मारपीट कर गाली-गलौज धमकी देने का आरोप था। इससे एक दिन पहले 25 जनवरी की रात विधायक उमेश कुमार पर प्रणव सिंह चैंपियन के कैंप कार्यालय पर पहुंचकर हथियार दिखाते हुए प्रणव सिंह और उसकी पत्नी देवयानी को मारने की धमकी देने का आरोप था। इस मामले में दोनों तरफ से मुकदमे दर्ज कर लिए गए थे।
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत 25 पर हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं और विधायक उमेश कुमार पर भी हथियार दिखाकर धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को देहरादून में गिरफ्तार करने के बाद रविवार रात ही हरिद्वार पुलिस लेकर यहां पहुंच गई थी। उसे रातभर रानीपुर कोतवाली में रखा गया। उमेश कुमार रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली में रहे। सोमवार सुबह प्रणव सिंह का रोशनाबाद स्थित सीएचसी में मेडिकल कराया गया। फिर सीजेएम कोर्ट में पेश किया। करीब आधे घंटे तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रोशनाबाद जेल भेजा गया। करीब एक घंटे बाद विधायक उमेश कुमार को रुड़की से कड़ी सुरक्षा के बीच सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कुछ देर तक चली सुनवाई के बाद 40-40 हजार के दो मुचलके भरकर जमानत दे दी गई।
चैंपियन के साथ इन्हें भी भेजा गया है जेल
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन निवासी रंगमहल लंढौरा कोतवाली मंगलौर के अलावा अंकित आर्य निवासी ग्राम कुआंखेड़ा कोतवाली लक्सर, कुलदीप सिंह निवासी ढाढेकी लक्सर, मोंटी निवासी खानपुर, रवि निवासी कृष्णानगर कोतवाली गंगनहर को जेल भेजा गया है।
समर्थकों ने कोर्ट चौक पर किया हंगामा
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की गिरफ्तारी के बाद रोशनाबाद कोर्ट में पेशी के दौरान सैकड़ों की संख्या में समर्थक एकत्र हो गए। पुलिस बल ने सभी को कोर्ट से पहले ही चौक पर रोक दिया। यहां चैंपियन को जेल भेजने की जानकारी मिलते ही समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रणव के जेल में दाखिल होने के बाद सभी वापस लौट गए।