मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत से न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सहित पांच लोगों को पहले दिन साधारण बैरक में रखा गया। पांचों आरोपियों को रात के खाने में दाल, रोटी, सब्जी दी गई। बताया गया कि चैंपियन ने रात में खाना खाने से इनकार कर दिया, जबकि चारों लोगों ने खाना खा लिया। जिला कारागार रोशनाबाद में एक साधारण बैरक हैं, जहां नई बंदियों को एक हफ्ते तक रखा जाता है। इसके बाद फिर अन्य बैरकों में बंदियों को रखा जाता है। सोमवार की दोपहर कोर्ट में पेश करने के बाद चैंपियन को पुलिस टीम सीधे जेल लेकर पहुंची।
जेल में प्रवेश करने पर प्रणव सिंह सहित पांच आरोपियों की तलाशी ली गई, इसके बाद उन्हें साधारण बैरक के अंदर भेज दिया गया। जेल सूत्रों की मानें तो बैरक में पहुंचने के बाद पांचों लोग खामोशी के साथ बैठे रहे। कुंवर प्रणव सिंह के चेहरे पर गुस्सा और तनाव झलक रहा था।रात में सभी बंदी-कैदियों के साथ प्रणव सिंह समेत पांचों बंदियों को जेल प्रशासन की तरफ से खाना उपलब्ध कराया गया। खाने में रोटी, दाल, सब्जी दी गई। खाना मिलने के बाद प्रणव काफी देर तक उसे देखते रहे। सूत्रों की मानें तो खाना खाने से चैंपियन ने मना कर दिया। उसके साथियों ने बाद में खाना खा लिया।